एयरसेल कर्नाटका के बिजनेस हेड K.Kadhiravan के अनुसार भारतीय बाजार में इस समय तेजी से डेटा यूजर बढ़ रहे हैं खासकर यूवाओं के लिए इंटरनेट एक ऐसा जरिया है जिससे वे 24X7 दुनिया से जुडे रह सकते हैं।
हमें उम्मीद है नए वीडियो कॉल टैरिफ प्लान की मदद से हम अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा बेहतर सुविधा दे पाएंगे। इससे पहले हाल ही में एयरसेल ने दिल्ली उपभोक्ताओं के लिए एफआरसी 95 प्लान पेश किया था जिसकी मदद से दिल्ली के उपभोक्ता 40 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं।
इस टैरिफ की वैलेडिटी 6 महिने की है। इसके अलावा एफआरसी 95 में यूजर को 30 दिन की वैलेडिटी और 25 एमबी डेटा भी मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment