Pages

Tuesday, 18 February 2014

एयरसेल ने लांच किए अब तक के सबसे सस्‍ते वीडियो कॉल रेट

दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए अब तक की सबसे सस्‍ती वीडियो कॉल दरें पेश की हैं जिसके तहत 1.6 पैसे प्रति सेकेंड की दर से एयरसेल वीडियो कॉल कर सकेंगे। एयरसेल के नए PI 29 और PI 128 डेटा पैक की मदद से उपभोक्‍ता एयरसेल से एयरसेल 10 मिनट और 100 मिनट वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
एयरसेल कर्नाटका के बिजनेस हेड K.Kadhiravan के अनुसार भारतीय बाजार में इस समय तेजी से डेटा यूजर बढ़ रहे हैं खासकर यूवाओं के लिए इंटरनेट एक ऐसा जरिया है जिससे वे 24X7 दुनिया से जुडे रह सकते हैं।

 एयरसेल ने लांच किए अब तक के सबसे सस्‍ते वीडियो कॉल रेट
हमें उम्‍मीद है नए वीडियो कॉल टैरिफ प्‍लान की मदद से हम अपने उपभोक्‍ताओं को ज्‍यादा बेहतर सुविधा दे पाएंगे। इससे पहले हाल ही में एयरसेल ने दिल्‍ली उपभोक्‍ताओं के लिए एफआरसी 95 प्‍लान पेश किया था जिसकी मदद से दिल्‍ली के उपभोक्‍ता 40 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं।
इस टैरिफ की वैलेडिटी 6 महिने की है। इसके अलावा एफआरसी 95 में यूजर को 30 दिन की वैलेडिटी और 25 एमबी डेटा भी मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Laundry Detergent Coupons